कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न
सचिव हेमंत खंडेलवाल ने लिए गए निर्णय बताए
बैतूल। कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महमंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए।
वर्चुअल बैठक का संचालन समिति के सचिव हेमंत खंडेलवाल ने किया। इस वर्चुअल बैठक में बैतूल जिले के समिति अध्यक्ष सुभाष आहूजा, सचिव सुधा चंद्रा सहित प्रदेश समिति सदस्य, संभागो के संयोजक, सहसंयोजक और सभी जिलो के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए। समिति की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 15 अप्रेल से 15 मई तक अनेक कार्यक्रम तय किए गए। साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
श्री खंडेलवाल ने बताया कि 10 संभाग केन्द्र सहित 100 स्थानो पर व्यख्यान मालाओ का आयोजन किया जाएगा। चार महानगरो भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर में बडे कार्यक्रम किए जाएगें। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्य बडे पैमाने पर किया जाएगा। हर जिले में वरिष्ठ नेताओ को शामिल कर 21 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। स्व.कुशाभाउ ठाकरे के नाम पर प्रतिवर्ष पुरूस्कार दिया जाएगा।
श्री खंडेलवाल ने बताया कि ठाकरे जी के साथ कार्य किए लोगो का जिले कि समिति सम्मान करेगी। ठाकरे जी के जीवन पर साहित्य एवं पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। उन्होने बताया कि संभाग स्तर पर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुमित्रा ताई, वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा शामिल होगें।