बारिश से ओवरफ्लो नालियों का पानी घरों में घुसा
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नालियों का पानी घुसा रहवासी क्षेत्र में प्री मानसून की दस्तक कि आज पहली बारिश से लोगों को ठंड का एहसास तो हो ही गया लेकिन इसके साथ ही निकाय क्षेत्र वार्डों में लोगों के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया। वार्ड नंबर 10 में नालियों की साफ सफाई नहीं किए जाने के चलते मीत गुप्ता के आवास और भोजनालय में पानी भरा अब घरों से बारिश का पानी निकालने के लिए परिवार के लोग जुटे फर्श पर रखा सामान भींगा। और खराब हो गया। वही बात करें अंबेडकर तिराह पर हर साल वर्षा काल में यह मार्ग तलाब बन जाता है सड़क लेकिन अभी तक के जितनी भी परिषद ही आई हैं उन्होंने यहां उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं बना सकी जिसके कारण सड़क बारिश के पानी में लबालव भर जाती है।
इतना ही नहीं पास के नेहरू स्टेडियम में भी पानी से सराबोर हो उठता है। अब यदि किसी को अस्पताल स्कूल और नपा बिजली दफ्तर जाना होता है तो इसी गंदे पानी पार करते हुए आवागमन करना मजबूरी होती है। पैदल चलने पर किसी वाहन का गुजरना पड़े तो जनता के कपड़े खराब होना तय है। लेकिन जिम्मेदार इधर ध्यान नहीं देते। जिसकारण प्रतिवर्ष बरसात में पानी से अंबेडकर तिराह पानी में पटा रहता है।