रसोई गैस आज के समय में हमारी मूलभूत जरूरतों में शामिल हो चुकी है। खासकर शहर और कस्बों में रहने वाले लोग खाना बनाने के लिए पूरी तरह से LPG सिलेंडर पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में इन हालातों से बचने के लिए हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। इसके जरिए आप पहले ही पता कर सकते हैं कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची है और उस हिसाब से आप नया सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
कैसे पता करें सिलेंडर में कितनी गैस है
आपके सिलेंडर में कितनी गैस है यह पता करने के लिए सबसे पहले एक कपड़े को पानी में भिंगोकर गीला कर लें। अब इस गीले कपड़े से सिलेंडर में एक मोटी रेखा खींच लें। इसके बाद 10 मिनट इंतजार करें। अब आपके सिलेंडर का जो भाग खाली होगा वहां का पानी जल्दी सूख जाएगा और जहां तक गैस होगी वहां का पानी देर से सूखेगा। इस तरीके से आप आसानी से अपने सिलेंडर में गैस की मात्रा का पता लगा सकते हैं। दरअसल, सिलेंडर का खाली हिस्सा गर्म होता है इसलिए खाली हिस्से का पानी जल्दी सूखता है और गैस से भरा हुआ हिस्सा ठंडा होता है इसलिए गर्म हिस्से का पानी देर से सूखता है।