आयुर्वेद व्यासपीठ की महिला सम्मान एवं कार्यशाला संपन्न
विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को किया सम्मानित
महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या व निदान पर कार्यशाला
सौंसर / छिन्दवाड़ा, (गोपाल वंजारी)। आयुर्वेद व्यासपीठ की सौंसर शाखा द्वारा अन्नाभाऊ साठे नगर पालिका सभागृह सौंसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत, महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या व निदान पर कार्यशाला आयोजित कर डॉक्टरों ने संबोधित किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित भी किया।
आयुर्वेद व्यासपीठ ने पूर्व विधायक कमलाबाई चौरे, डॉ. वृंदा खड़तकर एवं डॉ. मंजुषा पाटील को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान तथा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी (प्रिंसिपल, रझाड़ी पिपला) को आदर्श शिक्षिका सम्मान से सम्मानित किया गया। महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या एवं निदान कार्यशाला में डाॅ. प्रतिभा गजभिये ने कन्या शिशु की देखभाल, डॉ. मृणालिनी कंटक ने गर्भावस्था के दौरान व प्रसव के पश्चात आहार विहार दिनचर्या, डॉ. भाग्यश्री गावंड़े ने रजोदर्शन व रजोनिवृत्ती तथा डॉ. शीतल बोकड़े ने स्त्रियों में कर्क रोग इस विषय पर व्याख्यान देकर उपस्थित महिलाओं को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. शीतल राठी, डॉ. साक्षी जुनघरे एवं डॉ. श्याम क्षीरसागर ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. प्रमिला यमदे ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती शैलजा बतरा (प्रिंसिपल सौंसर), डॉ. भूषण बोन्दरे, डॉ. प्रफुल्ल कंटक, डॉ. रमेश कोठारी, डॉ. ऋतुजा बोन्दरे, डॉ. प्रतिभा गजभिये, डॉ. अनुराग शेंडे, डॉ. विजया पांडे, डॉ. चेतन पराड़कर, डॉ. संदीप यमदे, डॉ. सुजाता वाहने, डॉ. आशिष भट्टड़, डॉ. शहनाज़ दिवान, डॉ. सौरभ ठाकरे, डॉ. गजानन पाटील, डॉ. रुपेश बोकड़े, डॉ. सुप्रिया नखाते सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थीं।
इन महिला शिक्षिकाओं को भी किया सम्मानित
रजनी खंड़ाईतकर (सौंसर), सुचिता पोटफोडे (बोरगांव), महेक बतरा (सौंसर), वैशाली धमदर (गोहटान), वंदना काले, रुपा कुशवाहा, प्रिती आष्टीकर, शीला ददधाये, निलिमा शेंडे, प्रमिला डिघे, योगिता सेम्बेकर, लक्ष्मी हनवते, यास्मीन शेख, लता वाडेकर, योगिता ठाकरे, अनुराधा परिहार, किरण बाला कुरोठे, आशा कांगुरे एवं पूर्णिमा मोहनिया।