नगर के शिव मंदिरों में नंदी भगवान को दूध पानी पिलाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
आठनेर, (पीयूष जगदले)। शनिवार को नगर के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नदी भगवान को पानी दूध पिलाया है। चमत्कार की चर्चा की खबर के बाद श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ नगर आठनेर एवं तहसील क्षेत्र के सभी मंदिरों में पहुंची।
नगर की पुर्व नप अध्यक्ष भागवती बलबंडे ने बताया की नदी भगवान को दूध पानी पिलाने की सूचना के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। इधर अधिकांश मंदिरों में भी बड़ी संख्या में शनिवार शाम तक श्रद्धालुओं द्वारा दूध पानी पिलाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। नगर के समाजसेवी प्रकाश आवठे ने भी बताया की नगर के सभी शिव मन्दिर में स्थिति नंदी भगवान को दूध पानी पिलाया गया।।
[…] Source link […]