गायत्री प्रज्ञा पीठ में कराया सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, प्रज्ञा योग एवं ध्यान का अभ्यास
सारनी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में विश्व योग दिवस के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र गगन देशमुख योग विभाग के योगाचार्य के मार्गदर्शन में सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, प्रज्ञा योग एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया।
योग कराने के दौरान उन्होंने कहा कि “योग बिना जीना नहीं, स्वाध्याय बिना सोना नहीं, और भजन बिना भोजन नहीं” योग कार्यक्रम में उनके सहयोगी योगाचार्य अंबाराम, मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे के अलावा गायत्री परिवार के अनेक कार्यकर्ता भाई-बहन उपस्थित थे।
योग के पश्चात दैनिक यज्ञ में प्रज्ञा पीठ परिसर में निवासरत पचौरी दंपत्ति का विवाह दिवस भी मनाया गया तथा सभी परिजनों ने दंपत्ति को विवाह दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद योग आचार्य गगन देशमुख को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अंकुरित आहार वितरित किया गया।