Sarni samachar: गायत्री साधना से होता है शरीर में स्थित सूक्ष्म ग्रंथियों का जागरण

Sarni Samachar: गायत्री साधना से होता है शरीर में स्थित सूक्ष्म ग्रंथियों का जागरण


सारनी। स्थानीय वार्ड नंबर 1, पाटाखेड़ा में नववर्ष के प्रथम दिन नगर की खुशहाली और समृद्धि के लिए पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ तथा 31 दिसंबर को वर्ष के अंतिम दिन जल कलश यात्रा निकाली गई एवं दीप महायज्ञ किया गया। श्री अविनाश बिहारीया, योगेश साहू, कांति गुलवासे तथा श्री रंगलाल गुलवासे बाबूजी द्वारा यज्ञ संचालन किया गया।

यज्ञ संचालन के दौरान श्री अविनाश बिहारिया ने गायत्री महामंत्र साधना के द्वारा मानव शरीर में छिपी हुई 24 सूक्ष्म ग्रंथियां के जागरण और उनमें छिपी शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य आयोजनकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी सी एम बेले ने महायज्ञ में सहयोग देने वाले सभी परिजनों को प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह विगत पांच छै वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं उन्होंने टोली सदस्यों को भी धन्यवाद देते हुए सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अंत में प्रज्ञा पीठ ट्रस्ट मंडल सदस्य कुमारी कांति गुलवासे ने 26 जनवरी से 30 जनवरी तक गायत्री प्रज्ञा पीठ में संपन्न होने वाले “निशुल्क कन्या कौशल शिविर” के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा 12 वर्ष से अधिक आयु की सभी बालिकाओं से शिविर में भागीदारी कर इस सुअवसर का लाभ लेने का अनुरोध किया

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment