सारनी नगर पालिका पीआईसी की बैठक : रामरख्यानी स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, छठ पूजा घाट का होगा सौंदर्याकरण
प्रेसिडेंट इन कॉउसिल की बैठक का आयोजन, 19 विभिन्न प्रस्तावों पर हुई चर्चा, पार्कों में लगेंगे जिम उपकरण, काम नहीं करने वाली एक फर्म को किया ब्लैकलिस्टेड
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 10 जनवरी को प्रेसिडेंट इन कॉसिल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष कक्ष में किया गया। इसमें विभिन्न 19 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पीआईसी ने सभी को मंजूरी दी। मुख्य रूप से रामरख्यानी स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम, बास्केटबाल ग्राउंड के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी गई। साथ ही छठ पूजा घाट के सौंदर्गीकरण को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर पालिका में दोपहर 2 बजे से पीआईसी की बैठका का आयोजन अध्यक्ष किशोर बरदे, पीआईसी सदस्य दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भावना बंडू माकोडे, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में हुई। बैठक में विभिन्न 19 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें ई लाइब्रेरी ऑनलाइन पाठ्यक्रम की ई निविदा दरों को मंजूरी दी गई। मठारदेव मेले में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की न्यूनतम दरों पर चर्चा हुई।
वहीं साप्ताहिक बाजार, मोक्षधाम एवं अन्य स्थलों पर निर्माण कार्य के लिए कंसलटेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की गई। पार्कों एवं अन्य स्थानों पर जिम उपकरण लगाने, स्ट्रीट लाइट एवं मोटरसंधारण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिका मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में रामरख्यानी स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, बास्केटबाल ग्राउंड, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार करीब 4.85 करोड़ से करेगी।
इसी तरह वार्ड 13 स्थित छठपूजा घाट का सौंदर्याकरण अमृत 2.0 योजना के तहत करीब 1.31 करोड़ से किया जाएगा। कर्मचारियों से संबंधित अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। वार्ड 29 में सड़क का कम नहीं करने वाले ठेकेदार को पीआईसी ने ब्लैकलिस्टेड करने का निर्णय लिया। बैठक में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, राजस्व उप निरीक्षक हितेश शाक्य, विनायक बागड़े, केएल सोनारे, दिलीप भालेराव, आरएस सतवंशी, राजेश बगाहे समेत अन्य अधिकारी, शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
लाल मुंह के बंदरों को पकड़ने नपा बनाएगी रणनीति
शहर में लाल मुंह के बंदरों से लोग परेशान हैं। लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए नगर पालिका रणनीति तैयार कर रही है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने बताया कि वन मंडल अधिकारी उत्तर बैतूल से प्राप्त पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार नपा लाल मुंह के बंदरों को सुरक्षित पकड़कर दूरस्थ स्थान पर छोड़ने की योजना बना रही है। पीआईसी में उक्त कार्य को भी स्वीकृत किया गया। जल्द ही इसे लेकर नगर पालिका टेंडर की प्रक्रिया करेगी।