हितग्राहियों को भुगतान संबंधी योजनाओं में जिला अधिकारी सतर्क और सजग रहें : प्रभारी मंत्री पटेल

हितग्राहियों को भुगतान संबंधी योजनाओं में जिला अधिकारी सतर्क और सजग रहें : प्रभारी मंत्री पटेल

आवास स्वीकृति से पूर्व आवेदकों के समस्त दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाएं

प्रभारी मंत्री पटेल ने की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा


        लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बैतूल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

       बैठक में विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवालविधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहानविधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुखविधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रेविधायक घोड़ाडोंगरी गंगाबाई उईकेजिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवारनगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक निश्चल झारियामुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

प्रभारी मंत्री पटेल ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र व्यक्ति आवास के लाभ से वंचित न रहे। सुनिश्चित करें कि किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले। आवास योजना के तहत प्राप्त नवीन लक्ष्यों के स्वीकृति के दौरान आवेदक के समस्त दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाए। अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाए।

शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित कर उनके माध्यम से बच्चों को साइकिल वितरित कराएं। उन्होंने जनजाति विभाग एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत लंबित छात्रवृत्ति के प्रकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के पास फंड की कोई कमी नहीं हैपात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो। पोर्टल एवं खाता संबंधी परेशानियों को दूर कर छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएं।

   प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन की सक्रियता से जिले के जे एच कॉलेज में छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की गई है। भविष्य में ऐसी अनियमितता दोबारा ना हो। छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी जिला अधिकारी पूरी तरह सतर्क और सजग रहें। उन्होंने जेईई/नीट के तैयारी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क क्लासेस के संचालन कार्य की सराहना भी की। प्रभारी मंत्री पटेल ने उद्योग विभाग की समीक्षा कर निर्देशित किया कि जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का यथाशीघ्र पूर्ण विकास किया जाए। औद्योगिक विकास के लिए जिले में लैंड बैंक बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें।

     बैठक में प्रभारी मंत्री पटेल ने बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से स्थानीय मुद्दों के संबंध विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेष थानों के परिसीमन का पुनः निर्धारण के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में शांतिधाम के लिए सभी एसडीएम को उचित स्थान शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी पटेल ने सर्पदंश के लिए उपलब्ध एंटीवेनम की उपलब्धत सीएचसी की विस्तृत जानकारी के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में बोर्ड लगाएं। एनिटिवेनम के संबंध में आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएं।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment