Chhindwara Samachar : गौली युवा संगठन की कार्यकारिणी घोषित

Chhindwara Samachar : गौली युवा संगठन की कार्यकारिणी घोषित


जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। विधानसभा क्षेत्र के मुत्तौर गिरजा माई मंदिर में गौली समाज की बैठक में पहाड़ क्षेत्रीय गौली युवा संगठन की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर गौली युवा संगठन के अध्यक्ष शिकलचंद यदुवंशी संचालन समिति से अशोक यदुवंशी मुरारी यदुवंशी, प्रहलाद यदुवंशी संदीप यदुवंशी पवन यदुवंशी के सानिध्य में सर्वसम्मति से युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अध्यक्ष -रोहन यदुवंशी

उपाध्यक्ष -अशोक यदुवंशी

उपाध्यक्ष-मंतोष यदुवंशी

सचिव -बंटी (धर्मेन्द्र यदुवंशी)

सह सचिव-राजेश यदुवंशी

कोषाध्यक्ष-प्रकाश यदुवंशी

संगठन मंत्री-लक्ष्मण यदुवंशी

पहाड़ क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्रीय कार्यकारिणी के लिए

उपाध्यक्ष -प्रहलाद यदुवंशी( बिलावर खुर्द )

संगठन मंत्री -बल्लू यदुवंशी सदस्य-प्रकाश यदुवंशी भी मनोनीत किये गए। स्थानीय वरिष्ठ एवं जिला उपाध्यक्ष बुदराम पटेल, सुखी राम पटेल, पुनाराम पटेल, रामू पटेल,गनेश पटेल परसू पटेल धनीराम पटेल,बलीराम पटेल,मुनेश पटेल,रामकिशोर यदुवंशी, अशोक यदुवंशी, मुनेश यदुवंशी, प्रकाश यदुवंशी, नन्हा पटेल, अशोक यदुवंशी, मंतोष यदुवंशी, भवानी प्रसाद यदुवंशी, प्रेम शंकर यदुवंशी तुलसीराम पटेल, प्रकाश यदुवंशी, तुलाराम यदुवंशी सहित दुर दराज से आये स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

सभी समाजिक वरिष्ठ एवं युवाओं के द्वारा संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए प्रयास कर प्रत्येक गांव एवं प्रत्येक व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर जुन्नारदेव के जिर्णोद्धार में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के विशेष ध्यानाकर्षण चर्चा की गई।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment