Chhindwara Samachar : तालखमरा मालन माई मंदिर में भजन प्रतियोगिता संपन्न

Chhindwara Samachar : तालखमरा मालन माई मंदिर में भजन प्रतियोगिता संपन्न


जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नूतन वर्ष के आगमन पर मालन माई मंदिर में एक्का नाम राम सत्ता का आयोजन किया गया। जो दो दिवस तक चला और इसके बाद यज्ञ आहुति कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

मालन माई दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें ग्राम के नागरिकों ने सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

मंडलों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी 

मंदिर परिसर में भजन प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आई मंडलो ने झांकी सजाई ओर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मालन माई जन कल्याण समिति द्वारा भजन मंडल को नृत्य कला 20. वेषभूषा 15.अनुशासन 10. गायन शैली 20. वादन शैली 15. प्रश्न मंच 20.अंक दिया गया। इस कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रथम डोरली ढाना 9001 द्वितीय बोमनी रैयत 7001, तृतीय छोटी बोरदेही 5000 की पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment