Sarni Samachar : 14 जनवरी को होगा सारनी में दो पार्टियों के बीच डंडार का जंगी मुकाबला
सारनी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर डंडार का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनारे, सचिव सतीश बौरासी, उपाध्यक्ष राहुल कापसे, हरिदास वाघमारे, संरक्षक तुकाराम लोखंडे, कोषाध्यक्ष वासुदेव साकरे, संयोजक गोविन्दराव राने, नत्थू देशमुख ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सारनी के वार्ड नंबर 3 बारादरी में डंडार स्टेज पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण डंडार समिति के द्वारा डंडार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
समिति के सदस्यो ने बताया कि प्रथम पार्टी श्री गुरु सुभान पार्टी मांडेसर भंडारा महाराष्ट्र, द्वितीय पार्टी जन जागृति तुर्रा मंडल पिसाटा जिला बैतूल के बीच डंडार का जंगी मुकाबला होगा। यहां आयोजन 14 जनवरी की रात 9 बजे से प्रारंभ होगा और 15 जनवरी की सुबह तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार सहित नगर के सामाजिक राजनीतिक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। समिति ने सभी लोगों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।