हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर रहे है पीएम,सीएम – विधायक हेमंत खण्डेलवाल
सामुदायिक भवन बननें से सामाजिक – धार्मिक कामों में होगी सुलभता
पांडोल, राबडया, धामोरी, ठानी, गुजारमाल में बनगे सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन
बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव हर वर्ग की तरक्की एवं खुशहाली के लिए काम कर रहे है। उन्होनें कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को स्वास्थ, शिक्षा, सिंचाई, सड़क, आवास, बिजली ,पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। अब सरकारों का फोकस रोजगार पर है। जिसके लिए तेजी से औद्योगीकरण किया जा रहा है। बैतूल जिले में भी उद्योग शुरू हो रहे है। जिससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
बैतूल विधायक खण्डेलवाल नें उक्त बातें 7 जनवरी को आठनेर नगर मंडल के भ्रमण के दौरान विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यकमों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होेेनें कहा कि पांडोल, राबडया, धामोरी, ठानी, गुजरमाल ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधी से 15-15 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुए सामुदायिक भवनों का निर्माण होनें से उक्त ग्रामों में सामाजिक,धार्मिक सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में सुलभता होगी।
उच्च गुणवत्ता के बनें सामुदायिक भवन
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मंगलवार को आठनेर विकासखण्ड में मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत 85 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमें पांडोल, राबडया,धामोरी,ठानी गुजरमाल ग्रामों में 15-15 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवनों एवं ठानी ग्राम में 25 लाख रुपये का नहर सीमेंटीकरण कार्य शामिल है।
भूमिपूजन कार्यकमों के दौरान ग्रामीणों,सरंपच,सचिवों अधिकारियों से संवाद के दौरान बैतूल विधायक नें कहा कि सामुदायिक भवनों का निर्माण उच्च गुणवत्ता का किया जाए। साथ ही सामुदायिक भवनों में बाउंड्रीवॉल, पार्किगं, पार्क की व्यवस्था भी की जाए जिससे वे सर्वसुविधायुक्त हो सकें। उन्होनें ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि वे निर्माण कार्यो की माॅनीटिटिंग करें। ग्राम पंयायत उमरी के पांडोल ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिदान देनें वाल स्व.साहबलाल राठौर के नाती जितेन्द्र राठौर को बैतूल विधायक खण्डेलवाल नें पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी,आठनेर नगर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने,मनोज जगताप,नप उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे,जनपद उपाध्यक्ष रेखा सोलंकी,जनपद सदस्य शोभा मानकर,पूर्णिमा धाकड़,सरपंच भूरालाल पंद्राम,रमेश उइके,छन्नू धुर्वे,उपसंरपच मारूती वाडे़कर,कैलाश बाई राठौर, शेषराव धोरसे,माधवराव सातपुते,कुबरलाल उइके,संतोष धाकड़,मंशू चौरे, अजय पोटफोडे़, योगा जगताप,अजय पोटफोडे़,उमेश बारस्कर, गोलू चढ़ोकार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधी ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।