जिला स्तरीय प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों पर ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों पर ग्राहकों को मिल रहा डिस्काउंट

ऑडिटोरियम में 16 जनवरी तक प्रदर्शनी रहेगी प्रारंभ

बैतूल। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बैतूल द्वारा ऑडिटोरियम में विगत दिनों जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बैतूल के प्रभारी प्रबंधक सतीश सक्सेना ने बताया कि प्रदर्शनी आगामी 16 जनवरी 2025 तक रहेगी। जिसमें खादी से बने उत्पाद कपड़े कुर्ताजैकेटशर्टटीशर्टटोपीगमछाशॉलसाड़ीदरी एवं अन्य तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं साबुनफिनाइलशहदरूम स्प्रेमेंहदीअन्य सामग्रियां विक्रय के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को वस्तुओं की एमआरपी पर 20+10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है।

       प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवालजिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवारजिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वेजिला पंचायत सदस्यनपा बैतूल अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्करजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक रोहित डाबरप्रभारी अधिकारी हथकरघा जिला पंचायत कैलाश बारमाटेव्यवस्थापक खादी उत्पादन केन्द्र घाटबिरोली काशीनाथ कोलनकरव्यवस्थापक खादी एम्पोरियम केन्द्र नर्मदापुरम विनोद बाथम उपस्थित थे।


“वोट जैसा कुछ नहींवोट जरूर डालेंगें हम”  विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

बैतूल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में गुरुवार को “वोट जैसा कुछ नहींवोट जरूर डालेंगें हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमदप्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबेसहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. सुखदेव डोंगरे उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में जिले के महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों के लिए “वोट जैसा कुछ नहींवोट जरूर डालेंगें हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। इसी के तहत जिले के समस्त महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रथमद्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों की जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता  15 जनवरी 2025 को जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में आयोजित की जावेगी। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रथमद्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring: