Chhindwara Samachar : मुखिया को किनारे कर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक कराते निर्माण कार्य

Chhindwara Samachar : मुखिया को किनारे कर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक कराते निर्माण कार्य

सरपंच को निर्माण कार्यो से अनभिज्ञ सचिव ओर जीआरएस पड़ रहे भारी


जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। जनपद के अधीन ग्राम पंचायत राखीकोल में सरपंच द्वारा अपने ही पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक पर आरोप लगाकर शिकायत की है जिसमें ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों को लेकर आदिवासी महिला सरपंच को बगैर जानकारी के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए है। निर्माण स्थल पर उपयंत्री की उपस्थिति भी नही ओर मनमर्जी से काम चालू।

जिसकी जानकारी ग्राम वासियों द्वारा सरपंच को लगने पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा एवं मनमाने तरीके से कार्य किए जाने को लेकर शिकायत जनपद में सौंपी गई है एक ओर आज सरकार महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही है वही ग्राम पंचायत राखीकोल में महिला सरपंच के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इस पंचायत के सचिव ओर जीआरएस स्वयं को सब से ऊपर मानकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं।

इनका कहना है – 
“ जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच दल गठित किया गया है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment