Betul Samachar : जिले में पहली बार 90 प्रतिशत से अधिक राजस्व प्रकरणों का किया गया निराकरण
नक्शा तरमीम के प्रकरणों के निराकरण से जिले में किसानों के सीमांकन एवं भूमि संबंधी विवादों में आई कमी
राजस्व संबंधी शिकायतों का किया गया संतुष्टि पूर्वक निराकरण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों को सतत प्रगति बनाए रखने के दिए निर्देश
बैतूल। कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा राजस्व अधिकारियों के 1 वर्ष में किए गए कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि बैतूल जिले में 1 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2025 तक कुल 95316 राजस्व प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से 85940 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया, इस प्रकार प्रकरणों के निराकरण का प्रतिशत 90% रहा। राजस्व प्रकरणों का 1 वर्ष में 90% निराकरण प्रथम बार किया जाना पाया गया, निराकृत 85940 राजस्व प्रकरणों में से अविवादित नामांतरण के 37264 प्रकरण, विवादित नामांतरण के 2562 प्रकरण, अविवादित बंटवारे के 5590 प्रकरण, विवादित बंटवारे की 380 प्रकरण तथा सीमांकन के 7826 प्रकरण निराकृत हुए हैं।
1 जनवरी 2024 की स्थिति में बैतूल जिले को 338231 नक्शा तरमीम किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध 3 जनवरी 2025 तक जिले में 283498 नक्शा तरमीम की जाकर नक्शा अद्यतन किये गये जिससे कृषकों के सीमांकन एवं सीमा संबंधी भूमि विवादों में कमी आई है।
केंद्र सरकार की ग्रामीण आबादी में बसे हुए ग्रामीणों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए जाने की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना अंतर्गत 1 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2025 (1 वर्ष) की अवधि में 502 ग्रामों में ग्राउंड ट्रुथिंग का कार्य किया गया, 585 ग्रामों में प्रारूप अधिकार अभिलेख प्रकाशन तथा 551 ग्रामों के अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित कर 540 ग्रामों के प्रकरणों का आरसीएमएस पोर्टल पर निराकरण किया गया जिससे 540 ग्रामों के लगभग 55000 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना अंतर्गत भू-अधिकार पत्र मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
जिले में 1 वर्ष की अवधि में पीएम किसान योजना अंतर्गत ई-केवाईसी हेतु कुल लंबित कृषक संख्या 19888 में से 12912 कृषकों के पीएम किसान ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया गया, इसी क्रम में पीएम किसान एनपीसीआई अंतर्गत जिले के 19515 किसानों में से 13845 किसको के बैंक खाता को आधार से लिंक करने का कार्य पूर्ण कराया गया।
फार्मर रजिस्ट्री कार्य जिसमें प्रत्येक किसान की एक यूनिक आईडी बनाई जाना है जिसके अंतर्गत 19.09.2024 से इस कार्य को अभियान में लेकर जिले के कुल लक्ष्य 268399 में से 106972 कृषकों की फार्मर आईडी बनाने का कार्य पूर्ण किया गया है।
1 वर्ष में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत राजस्व विभाग की दर्ज कुल 11714 शिकायतों में से 8671 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपरोक्त अनुसार एक वर्ष में किए गए राजस्व कार्यो के लिए जिले के राजस्व अधिकारियों की सराहना कर लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे कार्यों की पूर्ति वर्तमान में गतिशील राजस्व अभियान में दिनांक 26.01.2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।