Betul Samachar : दुर्घटना संभावित क्षेत्र लेढ़दा घाट, भीमपुर का पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Betul Samachar : दुर्घटना संभावित क्षेत्र लेढ़दा घाट, भीमपुर का पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण


बैतूल। जिले के चिचोली थाना अंतर्गत भीमपुर चौकी के समीप स्थित लेढ़दा घाट क्षेत्र में हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं एवं ट्रकों के पलटने की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं। इन घटनाओं के कारण जन-धन की हानि हो रही थी एवं घाट पर जाम की स्थिति बन रही थी। इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, दिनांक 5 जनवरी 2025 को कलेक्टर बैतूल नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया, एवं डीएफओ बैतूल वरुण यादव द्वारा लेढ़दा घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ पुलिस चौकी प्रभारी भीमपुर उप निरीक्षक दिलीप यादव उपस्थित रहे।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए। दुर्घटनाओं को रोकने हेतु घाट क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

इनके अलावा पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश दिए कि थाना प्रभारी चिचोली, चौकी प्रभारी भीमपुर को ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित उपाय अपनाने का निर्देश दिया। घाट क्षेत्र में स्पष्ट रूप से “दुर्घटना संभावित क्षेत्र”  का उल्लेख करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाने एवं संकेतकों का उपयोग सुनिश्चित करने के आदेश दिए। बड़े वाहनों के संचालन में सावधानी बरतने हेतु आवश्यक जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य लेढ़दा घाट क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को रोकना एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment