समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित


 बैतूल। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

       कलेक्टर सूर्यवंशी ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली अनेक विभागों की झांकी के लिए झांकी बनाने के पूर्व थीम अनुमोदित कराने के लिए कहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों में स्वास्थ्यशिक्षामहिला बाल विकासउद्यानिकीपशुपालनकृषिजल संसाधनसामाजिक न्यायपंचायत ग्रामीण विकास सहित अनेक विभागों द्वारा उपलब्धियों को दर्शाती एवं जागरूकता का संदेश प्रसारित करती चलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

       बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया जाएगा। जिसमें स्थल की साफसफाईध्वजारोहणमंच व्यवस्थाबैठक व्यवस्थापेयजल व्यवस्थास्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मानमुख्यमंत्री जी के भाषण की प्रतिप्रशस्ति पत्रप्रमाण पत्रबेरिकेडिंग व्यवस्थाप्राथमिक उपचारपरेडझांकियांसांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैनअपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तवसंयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।


राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्यगाथा पर नाट्य प्रस्तुति 21 जनवरी को

 बैतूल। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300 वे जन्म वर्ष के अवसर पर 21 जनवरी 2025 को बैतूल जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्यगाथा की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति में 45 कलाकार प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल को नोडल अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैतूल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment