सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित होगी
बैतूल। मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीएसईडीसी) से प्राप्त जानकारी अनुसार 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर 2024 को तकनीकी कारणों से रद्द की गई सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा आगामी 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते है, जिन्होंने 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल www.cpct.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
भूतपूर्व सैनिकों की मासिक बैठक 9 जनवरी को
भूतपूर्व सैनिकों की मासिक बैठक 9 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रातः: 11.30 बजे से आयोजित की गई है। कैप्टन (आईएन) सुमीत सिंह सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान फाइनेंसियल प्लानिंग एवं इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों से बैठक में यथा समय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।