किसानों, ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से मिलेगी मुक्ति – विधायक हेमंत खण्डेलवाल

किसानों, ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से मिलेगी मुक्ति – विधायक हेमंत खण्डेलवाल

बैतूल विधायक नें 2.28 करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन


बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें 8 जनवरी को बैतूल बाजार मंडल के अंतर्गत आरूल,बयावाड़ी, रेड़वा, बारव्ही ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और संतुष्टिकारक निराकरण किया। भ्रमण के दौरान बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत सात निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों से संवाद के दौरान बैतूल विधायक नें कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे है जिससे उनका जीवन सुगम हो सके।

उन्होनें कहा कि खेत और गाॅव में जाने वाले कच्चे रास्तों के कारण विशेषकर बारिश के मौसम में कीचड़ भरी कच्ची सड़कों को ग्रामीणों, किसानों को मुक्ति दिलानें के लिए ग्रेवल, सीसी सड़को, पुलियाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक, सामाजिक कार्यो के व्यवस्थित आयोजन और  स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। बैतूल विधायक नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मंशानुरूप समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए सतत काम कर रहा हूॅ।

 नहीं लगाना पडे़गा तीन किमी का फेरा

बैतूल विधायक खण्डेलवाल नें बुधवार को मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत आरूल ग्राम में 12 लाख रुपये के सामुदायिक भवन एवं 41 लाख 27 हजार रुपये की लागत के स्वसहायता भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम बयावाड़ी में 10 लाख रुपये लागत की पाठा नाला पर पुलिया निर्माण, 20 लाख रुपये लागत की सीसी निर्माण,ग्राम रेडवा में  रेडवा से येनखेड़ा तक 60 लाख रुपये की दो किमी ग्रेवल रोड, ग्राम बारहवीं में 80 लाख रुपए की ग्रेवल सड़क एवं इंदिरा काॅलोनी में 5 लाख रुपये के चौपाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन बैतूल विधायक नें किया।

उन्होनें बताया कि रेडवा से येनखेडा तक ग्रेवल सड़क का निर्माण होनें से लोहारिया, जोड़क्या, बघोली ग्राम बारव्ही मुख्य सड़क से जुड जाऐगे। जिससे ग्रामीणों को तीन किमी का फेरा नहीं लगाना पडे़गा। बारव्ही में ग्रेवल सड़क निर्माण होनें से सैकड़ो ग्रामीणों, किसानों को विशेषकर बारिश मे कीचड़ भरे कच्चे रास्ते से मुक्ति मिल जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवाॅर, बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवाॅर,नरेन्द्र शुक्ला, पप्पू शुक्ला, प्रेमलाल छेरकी, सरपंच जमुना बाई, उपसरपंच कपिल गंगारे, पूर्व सरपंच ईश्वर उइके, दयाल गंगारे, भोलाराम छेरकी, बल्लू सोनी, शिवप्रसाद सोनी, सरपंच नागोराव धोटे, कुण्डलिक डांगे, सजय मिश्रा, बूथ अध्यक्ष आशीष पंडाग्रे, अविनाश चौहान, कपिल डांगे सहित जनप्रतिनिधी, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment