शिविर में मिला ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को लाभ 

शिविर में मिला ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को लाभ 

जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। ग्राम पंचायत तेलीबट में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किया मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों ने आवेदन प्रारूप जमा किया।ग्राम पंचायत शिविर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान, एसडीओ मनरेगा बारु धुर्वे उपयंत्री, पंचायत समन्वयक अधिकारी सुनील कठौते जनपद सदस्य मंगलू यदुवंशी पटवारी आदर्श मिश्रा श्रीमती सी. एच. ओ. जी। विद्युत विभाग के लाइनमैन श्याम मर्सकोले सचिव जयपाल यदुवंशी श्रीमती मोनिका सुंदरलाल उईके सरपंच सभी पंचगण सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी आशा कार्यकर्ता पेसा एक्ट अध्यक्ष जमना उईके मन्नू उईके। और सदस्यगण पेसा एक्ट मोबीलाइजर सोनू उईके पंचायत कर्मचारी जगराम राठौर विवेक यदुवंशी की ग्राम पंचायत के कोटवार, दिनेश डेहरिया गुलाब जावरे ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment