Betul Samachar : भवन विहीन उपस्वास्थ केन्द्रों में 3.90 करोड़ की लागत से बनेगें सर्वसुविधायुक्त भवन

Betul Samachar : भवन विहीन उपस्वास्थ केन्द्रों में 3.90 करोड़ की लागत से बनेगें सर्वसुविधायुक्त भवन

बैतूल विधायक की अनुशंसा  पर उपमुख्यमंत्री नें  दी सौगात


बैतूल। बैतूल विधानसभा अंतर्गत आधा दर्जन उपस्वास्थ केन्द्रों में 3 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवनों  का निर्माण होगा। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्वास्थमंत्री नें यह बड़ी सौगात दी है। भवन के अभाव में विभिन्न शासकीय भवनों में संचालित हो रहे 6 उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण 15 वे वित्त आयोग की राशि से किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन नें प्रत्येक उपस्वास्थ केन्द्र भवन निर्माण के लिए 65 लाख रुपये स्वीकृत किए है।

 इन ग्रामों में होगा उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की अनुशंसा  पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री- स्वास्थ मंत्री राजेन्द्र शुक्ल नें राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मध्यप्रदेश के तहत 15 वे वित्त आयोग योजना से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के 6 ग्रामों मे संचालित भवन विहीन उपस्वास्थ केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत  किए है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बोरपानी,कनारा(बोथी सियार) मलकापुर,माथनी,सांईखंडारा, सेलगाँव (बारव्ही) ग्रामों में 65-65 लाख रुपये के सर्वसुविधायुक्त उपस्वास्थ केन्द्र भवनों का निर्माण होगा।
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें बताया कि उपस्वास्थ केन्द्र भवन में सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी,महिला  बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के लिए आवास गृह के निर्माण के साथ नलकूप खनन एवं बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी होगा। जिससे उपस्वास्थ केन्द्र परिसर सुरक्षित रहेगा और पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। जिससे ग्रामीणों को और बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिलेगी।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment