फोटो निर्वाचक नामावली 2025 सूची का किया अंतिम प्रकाशन

फोटो निर्वाचक नामावली 2025 सूची का किया अंतिम प्रकाशन

जिले के 1593 मतदान केंद्रों में कुल 12 लाख 46 हजार 805 मतदाता


बैतूल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली-2025 सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के 1593 मतदान केंद्रों में कुल 12 लाख 46 हजार 805 मतदाता है। जिसमें 6 लाख 30 हजार 727 पुरुष मतदाता एवं 6 लाख 16 हजार 59 महिला मतदाता तथा 19 अन्य मतदाता शामिल है। इनमें 26 हजार 202 युवा  मतदाता,  85+ के 7045 मतदाता2 हजार 459 सेवा मतदाता तथा 12 हजार 829 पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल है।

6 जनवरी 2025 को जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार

मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 296 मतदान केंद्रों में 1 लाख 19 हजार 330 पुरुष एवं 1 लाख 14 हजार 786 महिला तथा 4 अन्य  मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 34 हजार 120 मतदाता शामिल है। आमला विधानसभा के 276 मतदान केंद्रों में 110052 पुरुष एवं 107887 महिला तथा 1 अन्य मतदाता इस प्रकार  कुल 2 लाख 17 हजार 940 मतदाता शामिल है। बैतूल विधानसभा के 299 मतदान केंद्रों में 1 लाख 31 हजार 24 पुरुष एवं 1 लाख 28 हजार 465 महिला तथा 9 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 59 हजार 498 मतदाता शामिल है।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 375 मतदान केंद्रों में 1 लाख 34 हजार 358 पुरुष एवं 1 लाख 32 हजार 960 महिला तथा 5 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 67 हजार 323 मतदाता शामिल है। भैंसदेही विधानसभा के 347 मतदान केंद्रों में 1 लाख 35 हजार 963 पुरुष एवं 1 लाख 31 हजार 961 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 2 लाख 67 हजार 924 मतदाता शामिल है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित  मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment