जनकल्याण शिविरों में पशुपालक अपने पशुओं का कराए बीमा
बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशानुसार बैतूल जिले में आयोजित किये जा रहे जनकल्याण शिविरों में पशुधन बीमा किया जाना है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ विजय पाटील ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के साथ हुए अनुबंध के तहत आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कम्पनी द्वारा पशुधन बीमा का कार्य किया जा रहा है।
पशुपालक अपने पशुओं का बीमा 1, 2 अथवा तीन वर्षों के लिए करवा सकते हैं। जिनकी प्रीमियम दरें क्रमशः 3.72 प्रतिशत, 7.35 प्रतिशत एवं 9 प्रतिशत हैं। उक्त पशुधन बीमा योजना अंतर्गत सभी वर्ग के पशुपालकों को बीमा प्रीमियम का मात्र 15 प्रतिशत देय होगा। शेष 85 प्रतिशत प्रीमियम शासन द्वारा अनुदान के माध्यम से दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित जनकल्याण शिविरों में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी पशुओं का बीमा करने का कार्य करेंगे। पशुपालक अपने पशु बीमा कराकर आर्थिक सुरक्षा, रिस्क प्रबंधन कर सकते है। डॉ.पाटील ने बैतूल जिले के समस्त पशुपालकों से पशुधन बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की है।