बैतूल कलेक्टर सूर्यवंशी ने 113 आवेदनों पर की जनसुनवाई

बैतूल कलेक्टर सूर्यवंशी ने 113 आवेदनों पर की जनसुनवाई


बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में मुलताई निवासी दीपिका ने बैतूल के ग्राम खेड़ीसावंलीगढ़ में स्थित भूमि में अंश अनुसार फौती दर्ज किए जाने संबंधी आवेदन दिया

प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने नायब तहसीलदार खेड़ीसावलीगढ़ को त्रुटिकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर आवेदिका की समस्या का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम कुम्हारिया निवासी शिवपाल नारे ने जनसुनवाई में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

प्रभातपट्टन तहसील के ग्राम घाटबिरोली निवासी दिगंबर पोटफोडे़ ने आवेदन के माध्यम से कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने नायब तहसीलदार को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में शिवसेना द्वारा आवेदन के माध्यम से गंज शराब दुकान में अवैध रूप से विक्रय किए जाने संबंधी शिकायत कीजिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment