Betul Samachar : पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन की जांच में अनावश्यक विलंब पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

Betul Samachar : पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन की जांच में अनावश्यक विलंब पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में आए आवेदनों का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया निराकरण


बैतूल। कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आठनेर के ग्राम धनोरी निवासी भीमा बारस्कर ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें पहले पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नियमित प्राप्त होती थीलेकिन विगत 2 वर्षों से उन्हे योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आवेदक के आवेदन की जांच में अनावश्यक विलंब करने पर संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार आठनेर को त्वरित रूप से प्रकरण का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

       जनसुनवाई में तहसील भीमपुर के ग्राम मांडवा निवासी शांताबाई ने बताया कि उनके एवं फूलवंती बाई के वारसान के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के आदेश होने के बावजूद भी अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार चिचोली को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच करें और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित रीडर को निलंबित किया जाए। आवेदन का शीघ्र निराकरण कराएं।

     तहसील मुलताई के ग्राम चांदोराखुर्द निवासी संतोष पवार ने कलेक्टर को बताया कि उनकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम मुलताईतहसीलदार मुलताई और जनपद सीईओ मुलताई को तीन दिन में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।

     जनसुनवाई में बैतूल के राजेंद्र वार्ड निवासी नरेंद्र गलफट ने बताया कि ग्राम डहरगांव स्थित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार बैतूल को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जयंती हॉक्सर कॉलेज बैतूल की बीएससी थर्ड ईयर की छात्राएं शरबती इवनेप्रज्ञा हारोड़े और ममता पांसे ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा हमारा चयन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप चेन्नई के लिए किया गया है। किंतु अभी तक विभाग द्वारा हमारे नाम नहीं भेजा गया हैं।

जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्राचार्य जेएच कॉलेज को छात्राओं की समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवसंयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment