Betul Samachar : 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान में उच्च जोखिम 90 हजार 974 की हुई स्क्रीनिंग

Betul Samachar : 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान में उच्च जोखिम 90 हजार 974 की हुई स्क्रीनिंग


बैतूल। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 7 दिसम्बर 2024 से 100 दिवसीय निःक्षय शिविर अभियान प्रारंभ हैजो आगामी 23 मार्च 2025 तक चलेगा। अभियान के तहत सीएचसीपीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नि-क्षय शिविर लगाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि 31 दिसम्बर 2024 तक जिले में कुल 1225 शिविर लगाकर लक्षित उच्च जोखिम जनसंख्या 97043 के विरूद्ध 90 हजार 974 की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 2585 का नॉट टेस्ट एवं 764 की एक्सरे जांच की गईजिसमें 104 टीबी के मरीज पाये गयेजिनका उपचार प्रारंभ किया गया। अभियान के दौरान 111 निःक्षय मित्र बनाये गयेनिःक्षय मित्र द्वारा 64 टीबी मरीजों को फूड बास्केट वितरित किये।

निःक्षय मित्र योजनांतर्गत दिनांक 1 जनवरी 2025 को जिला चिकित्सालय बैतूल में डीपीसी श्री जितेन्द्र भनारिया जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल द्वारा 12 हजार 500 रूपए फूड बॉस्केट (टीबी के मरीजों) के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइकेसिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ जगदीश घोरेस्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ आर गोहिया की उपस्थिति में जिला क्षय अधिकारी डॉ आनंद मालवीय को प्रदाय किये गये।  

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment