Betul Samachar : थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार

Betul Samachar : थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार


बैतूल। प्रभात पट्टन पुलिस चौकी, थाना मुलताई, ने 1 जनवरी 2025 को तत्परता से कार्रवाई करते हुए 05 गौवंश (बैल) की जान बचाई और इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति भूखे-प्यासे और लाठी-डंडों से पीटते हुए 05 गौवंशों को कत्लखाने वरूड ले जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन और एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी व थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने प्रभात पट्टन से वरूड की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकपोस्ट के पास घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को 05 गौवंशों के साथ रोका। आरोपियों की पहचान सुनील पिता सुधाकर नायक (30 वर्ष) एवं नितेश पिता सुधाकर लाडे (25 वर्ष), दोनों निवासी प्रभात पट्टन, के रूप में हुई।

आरोपियों के कब्जे से 05 नग बैल जब्त किए गए। आरोपियों के पास गौवंश के परिवहन संबंधी किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। जब्त किए गए गौवंश को सुरक्षित रूप से गौशाला में भेज दिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह बैल तुषार उर्फ ढक्कन (निवासी प्रभात पट्टन) के हैं, जिसने उन्हें 500-500 रुपये मजदूरी देकर बैलों को कत्लखाने वरूड पहुंचाने का आदेश दिया था। मुख्य आरोपी तुषार उर्फ ढक्कन फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तारी और न्यायालयीन कार्रवाई

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुलताई में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हें उपजेल मुलताई में दाखिल कराया गया।

पुलिस टीम की प्रमुख भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में प्रभात पट्टन चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, आरक्षक लक्ष्मीचंद, आरक्षक डुमनेश्वर, और सैनिक दिनेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अपील

पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि गौवंश की तस्करी या उनसे संबंधित अपराध की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। आपकी सतर्कता और सहयोग से समाज में शांति और सद्भावना कायम की जा सकती है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment