पैरालीगल वालेंटियर्स चयन के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी तक

पैरालीगल वालेंटियर्स चयन के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी तक


बैतूल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की महत्वपूर्ण योजना पैरालीगल वालेंटियर्स स्कीम अंतर्गत जिला मुख्यालय बैतूल एवं तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय आमलाभैंसदेही एवं मुलताई के लिये पैरालीगल वालेंटियर्स का चयन किया जाना है। इसके लिए पूर्व में 6 जनवरी 2025 तक आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि नियत की गई थीकिन्तु न्यायालय अवकाश के कारण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा उक्त तिथि अब 11 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस योजना के अधीन ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रोंशासकीय सस्थानों में आने वाले गरीबनिर्धनपिछडे व जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क सलाह एवं परामर्श प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से पैरालीगल वालेंटियर के चयन के आवेदन आमंत्रित किये गये है।

पैरालेगल वॉलिंटियर बनने आवश्यक योग्यता

       पैरालीगल वालंटियर बनने के लिये कोई भी 12वी पास व्यक्ति जिसमें शिक्षकसेवानिवृत्त सरकारी सेवकएम.एस.डब्ल्यू स्टूडेंटस्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राआंगनवाडी कार्यकर्तागैर राजनीतिक व्यक्तिएन.जी.ओ. एवं क्लब के सदस्यमहिला समूहोंमैत्री संघस्व-सहायता समूहों के सदस्य आदि आवेदन कर सकते है। यह पूर्णतः समाज सेवा का कार्य है। आवेदन पत्र और अन्य विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरणजिला न्यायालय परिसर बैतूल अथवा तहसील विधिक सेवा समितिआमलाभैंसदेही एवं मुलताई से प्राप्त किया जा सकता है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment