सतपुड़ा महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न

सतपुड़ा महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न


सारनी। ग्राम भारती महिला मंडल के सभा कक्ष में 7 जनवरी को नियमानुसार निर्मित एएलएफ सतपुड़ा महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी का द्वितीय बार जिला सिटी मिशन मैनेजर अखिलेश चौहान बैतूल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में सतपुड़ा महिला मंडल से लाभान्वित महिलाये अर्चना मोहंती, ज्योति बागडे, सोनम सावरकर, बसंती मोहबे, राखी जैन, ममता सातनकर, आशा मोहबे, शांति जगदेव ने ऋण लेकर अपने रोजगार को किस तरह आगे बढ़ाया और भविष्य में क्या करना चाहती है बतलाया। सतपुड़ा महिला मंडल कि नवीन प्रबंधकारणी ने अपने-अपने पद की गरिमा को रखते हुए कार्य करने के लिए सहमति दी।

ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नंदा सोनी के द्वारा इस समूह को आगे उठाने के लिए हमेशा सहयोग दिया। सभी के समक्ष 5 जनवरी तक बैंक पासबुक आय व्यय पत्रक देखा। अखिलेश चौहान ने भी प्रसन्नता जाहिर की साथ ही नई योजना के बारे में जानकारी दी इस संगठन के माध्यम से आज 15 महिलाएं लोन लेकर अपना स्वरोजगार कर रही हैं। आगे भविष्य में भी बढ़ाने के लिए सतपुड़ा महिला मंडल से अपेक्षा की सभी महिलाओं ने अखिलेश चौहान एवं ग्राम भारती महिला मंडल को धन्यवाद दिया।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment