Rojgar Mela in Betul : जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 10 जनवरी को

Rojgar Mela in Betul : जिला स्तरीय रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 10 जनवरी को


बैतूल। जिला रोजगार कार्यालयआईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में प्रातः 11बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा।

       जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में वर्धमान फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड बुधनी में मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी वर्कर के 200 पदभारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड बैतूल में बीमा अभिकर्ता के 50 पद,  सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के 10 पद,  जेके बायो एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदकुलोदय टेक्नोपैक प्राइवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर हेल्पर के 100 पदसिपेट कंपनी भोपाल में ट्रेनी वर्कर्स और मशीन ऑपरेटर के 30 पदयशस्वी ग्रुप भोपाल में ट्रेनि के 30 पदक्वेस कॉर्प टाटा मोटर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक मशीन ऑपरेटर के 100 पदव्हीई कमर्शियल भोपाल में अप्रेंटिस के 50 पदस्काई प्लेसमेंट सर्विसेस औरंगाबाद में  300 पदों पर चयन किया जाएगा। अलग-अलग कंपनियों में चयन के लिए आवेदकों को 8वीं10वीं12वींस्नातक उत्तीर्ण तथा आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment