Rojgar Mela in Betul : जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 10 जनवरी को
बैतूल। जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में प्रातः 11बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में वर्धमान फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड बुधनी में मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी वर्कर के 200 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड बैतूल में बीमा अभिकर्ता के 50 पद, सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर के 10 पद, जेके बायो एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद, कुलोदय टेक्नोपैक प्राइवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर हेल्पर के 100 पद, सिपेट कंपनी भोपाल में ट्रेनी वर्कर्स और मशीन ऑपरेटर के 30 पद, यशस्वी ग्रुप भोपाल में ट्रेनि के 30 पद, क्वेस कॉर्प टाटा मोटर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक मशीन ऑपरेटर के 100 पद, व्हीई कमर्शियल भोपाल में अप्रेंटिस के 50 पद, स्काई प्लेसमेंट सर्विसेस औरंगाबाद में 300 पदों पर चयन किया जाएगा। अलग-अलग कंपनियों में चयन के लिए आवेदकों को 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण तथा आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है।