जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 9 जनवरी को आएंगे बैतूल
प्रभारी मंत्री पटेल विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
बैतूल। बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल दो दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहेंगे। बैतूल प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल 9 जनवरी को शाहपुर जनपद पंचायत के कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे आयोजित बैठक में विकासखण्ड स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में विकासखण्ड शाहपुर, चिचोली एवं घोड़ाडोंगरी के विकास कार्यों की समीक्षा होगी। बैतूल प्रवास के दूसरे दिन 10 जनवरी को प्रभारी मंत्री पटेल कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से आयोजित बैठक में शामिल होगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री पटेल राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खनिज विभाग की विस्तृत समीक्षा करेंगे। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कालेज चलो अभियान के अंतर्गत नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना पर कार्यशाला का आयोजन
बैतूल। शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में कालेज चलो अभियान के अन्तर्गत संस्था में बुधवार को नयी शिक्षा नीति 2020 और रोजगार की संभावना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल की प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी, प्राध्यापक डॉ साधना डहेरिया, प्रो. विनोद कुमार अड़लक एवं संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि एकलव्य आईटीआई एक पुल की तरह कार्य करती है। जिसमें जिले भर की गांव-गांव की अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग की छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिये डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक की ओर रुख करती है। साथ ही कई छात्राएं रोजगार प्राप्त कर बैंगलोर, हैदराबाद और भोपाल आदि में जॉब के लिये प्रस्थान करती है। नयी शिक्षा नीति 2020 के संबंध में प्रो.विनोद कुमार अड़लक ने बताया कि वर्तमान शिक्षा नीति मे एक वर्ष में सर्टिफिकेट, दो वर्ष डिप्लोमा, तीन वर्ष डिग्री और चौथे वर्ष ऑनर्स के साथ रिसर्च की डिग्री प्राप्त कर सकते है। साथ ही आर्ट और साइंस के विषय एक साथ पढ़ सकते है।
उन्होंने बताया कि बालिकाओं को बराबरी से शिक्षा प्राप्त होने पर हम बहुत जल्दी कंधे से कंधा मिलाकर विश्व की टॉप इकोनॉमी बन सकते है। डॉ. साधना डहेरिया ने महिला सशक्तिकरण के लिये नयी शिक्षा नीति में किये गये बदलाव एवं भारतीय समाज की आवश्यकता के अनुरूप सभी बोली भाषा एवं भारतीय परम्पराओं को महत्व प्रदान किया है। उन्होंने स्किल इण्डिया के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी छात्राओं से अपने कौशल गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए भरसक प्रयास करने का आह्वान किया।
संस्था के अनुशासन की प्रशंसा की
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती विद्या चौधरी ने संस्था के अनुशासन एवं परिसर की प्रशंसा करते हुए सभी को मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि हम सभी को अपने मस्तिष्क को तरासना होगा, सोचने की क्षमता को बढ़ाना होगा जिसके लिये उच्च शिक्षा एक श्रेष्ठ माध्यम बन सकता हैं। हम जितने ज्यादा हुनर सीखेंगे उतना ज्यादा हम समाज को उन्नति शील बना सकेंगे और स्वयं के जीवन में भी सर्वश्रेष्ठ की प्राप्ति कर सकेंगे।
यदि कोई भी छात्रा मैं अवश्य करूंगी यह संकल्प ले लेती है, तो वह अपने जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रतिमा गौरे ने एवं आभार वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी पुष्पा नागले ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी पुष्पा नागले, विनिता पाटिल, विवेक दायमा, सचिन सरले, रूप सिंह बारस्कर, महेश चौधरी, दिलीप बेले, शारदा साहु, दुर्गेश भलावी, ज्योती दोडके, तारणी यादव, कृष्ण कुमार बोबड़े, सोमु मराठा एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चिचोली, मालीपुरा में कुष्ठ विकृति एवं बचाव शिविर आयोजित
बैतूल। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मालीपुरा, चिचोली विकासखंड में बुधवार को कुष्ठ विकृति एवं बचाव शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि शिविर में 3 नये कुष्ठ मरीज चिन्हित किए गए, 12 मरीजों का जल तेल उपचार किया गया एवं 5 मरीजों को एमसीआर चप्पले वितरित की गई। कुष्ठ रोग में हाथ पैर संवेदनहीन हो जाते हैं, जिनसे हाथ पैर के सुन्न होने के कारण जलने, कटने का अनुभव नहीं हो पाता है।
इस दौरान उन्हें हाथ पैरों की सुरक्षा करने के उपाय एवं प्रतिदिन दो बार जल तेल उपचार करने की सलाह दी गई। शिविर में एनएमए के एस दनोतिया, एनएमए एल आर सागरे, एनएमए राजेश मेहतो द्वारा जल तेल उपचार किया गया एवं महेश आर्य एमपीडब्ल्यू द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एफपी-एलआईएमएस पोर्टल का दिया प्रशिक्षण
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि एएनएमटीसी प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल में 4 जनवरी 2025 को आमला, आठनेर, घोड़ाडोंगरी विकासखंड, 6 जनवरी को प्रभात पट्टन, सेहरा, भीमपुर, 7 जनवरी को चिचोली, भैंसदेही, मुलताई एवं शाहपुर की आशाओं सुपरवाईजर एवं शहरी क्षेत्र एलडीसी एमआईएस को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एफपी-एलआईएमएस पोर्टल प्रशिक्षण दिया गया।
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत स्थाई एवं अस्थाई साधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में एफपी-एलआईएमएस सॉफ्टवेयर का संचालन किया गया है, जिसके माध्यम से परिवार नियोजन के साधनों की मांग, आपूर्ति एवं वितरण में पारदर्शिता एवं निगरानी करना सरल हुआ है।
प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, डीसीएम कमलेश मसीह, प्रभारी परिवार कल्याण शाखा भगतसिंह उइके, एपीएम प्रकाश माकोड़े द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में विकासखंडों की आशा सुपरवाईजर, बीसीएम, एनएमए शेखर हारोड़े, एवं शहरी क्षेत्र एलडीसी एमआईएस उपस्थित रहे।