कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहे : अध्यक्ष खाद्य आयोग मल्होत्रा

कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहे : अध्यक्ष खाद्य आयोग मल्होत्रा

अध्यक्ष खाद्य आयोग मल्होत्रा ने की जिले में पीडीएस सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण


बैतूल। अध्यक्ष मध्यप्रदेश खाद्य आयोग प्रो.वीरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने बुधवार को जनपद पंचायत शाहपुर के सभाकक्ष में जिले अंतर्गत वन नेशन वन राशन कार्डलक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणालीपूरक पोषण आहार वितरण व्यवस्थाप्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तवजिला आपूर्ति नियंत्रक टेकाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

     लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विस्तृत समीक्षा कर अध्यक्ष प्रो.मल्होत्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी पात्र राशन वितरण के लाभ से वंचित न रहे। उचित मूल्य दुकानों का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। अध्यक्ष प्रो.मल्हौत्रा द्वारा खाद्य विभाग अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आवंटनउठाव एवं वितरणवन नेशन वन राशन कार्डजिला खाद्य सतर्कता समिति आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर वार्षिक कार्य योजना बनाने व डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्तिमध्यान्ह भोजन की बिंदुवार समीक्षा की और प्रत्येक एमडीएम स्कूलों पर पानी की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे राशन विक्रेता जो दो उचित मूल्य दुकानों का संचालन कर रहे हैं उन्हें युक्तियुक्त कर छोटे और बड़े राशन दुकानों का कार्ड दिया जाए।

     समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को पूरक पोषण आहारप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल पत्र 15 लाख 75 हजार हितग्राहियों में से 13 लाख हितग्राहियों को विभिन्न श्रेणियां में राशन का सुचारू वितरण किया जा रहा है। जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में 90 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 54 प्रतिशत है। इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण क्षेत्र में 90 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 55 प्रतिशत राशन वितरण शामिल है।

अध्यक्ष प्रोफेसर मल्होत्रा ने उचित मूल्य दुकानोंआगनवाड़ियो और स्कूलों का किया निरीक्षण

       मध्य प्रदेश खाद्य आयोग अध्यक्ष प्रो.मल्होत्रा ने बैतूल प्रवास के दौरान सबसे पहले जिला अस्पताल स्थित एनआरसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां भर्ती बच्चों के पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद अध्यक्ष प्रोफेसर मल्होत्रा उचित मूल्य दुकान पाढर पहुंचे। उन्होंने यहां राशन वितरण के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा कर राशन प्राप्त होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

       घोड़ाडोंगरी जनपद अंतर्गत ग्राम डोलीढाना और कुंडी में भी अध्यक्ष प्रो.मल्होत्रा ने उचित मूल्य दुकानों के साथ स्कूलों और आंगनबाड़ियों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने आंगनवाड़ियों में उपस्थित धात्री महिलाओं से चर्चा की और समझाया कि बच्चों को पोषण आहार नियमित रूप से दें। उन्होंने कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस दौरान उपस्थित महिलाओं से उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के भुगतान मिलने के संबंध में भी पूछताछ की। महिलाओं ने बताया कि दोनों योजनाओं के तहत राशि ऑनलाइन खाते में जमा हो गई है। उन्होंने आंगनवाड़ी में आई महिलाओं का टीकाकरण रिकॉर्ड भी देखा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तवजिला आपूर्ति अधिकारी टेकाम सहित महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।


मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के तहत आज इन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आयोजित होंगे जनकल्याण शिविर

बैतूल। मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आज 9 जनवरी को जिले के नगरीय निकायों के शहरी एवं जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बैतूल नगरीय निकाय के डॉ.जाकिर हुसैन वार्ड एवं नगरीय निकाय सारनी के संत कबीर दास वार्ड में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार आठनेर ब्लॉक के ग्राम बरखेड़ तथा धामोरी मेंआमला ब्लॉक के बिछुआ तथा ब्रह्मणवाड़ा मेंघोड़ाडोंगरी ब्लॉक के छुरी तथा सीता कामथचिचोली के धनियाजाम में, प्रभातपट्टन ब्लॉक के दाबका तथा मालेगांव मेंबैतूल ब्लॉक के अमदर तथा खड़ला मेंभीमपुर ब्लॉक के लक्कड़ जाम तथा आदर्श धनोराभैंसदेही ब्लॉक के मालेगांव तथा विजयग्राम मेंमुलताई ब्लॉक के तेमगिरा बी तथा परमंडल मेंशाहपुर ब्लॉक के हाडीपानी में जनकल्याण शिविर आयोजित होंगे

नमस्कार, मैं ब्रजकिशोर भारद्वाज पिछले 4 सालों से पत्रकारिता, Content Writing, Web Development की फिल्ड में कार्यरत हूँ। मैं Samacharokiduniya.in, Naukarifinder.com, samacharokiduniya.com, Phonekadoctor.com पर हर तरह के कंटेंट लिखता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment